Leaving behind 18 year old ties with the Indian National Congress, Jyotiraditya Scindia joined the ruling Bharatiya Janata Party (BJP) on Wednesday (March 11). His resignation turned out to be a turbulence in the Congress government — triggering resignations from 22 other MLAs in Madhya Pradesh.Scindia who hails from a family of royals is not a stranger to riches. He owns properties worth ₹297 crore — including the ancestral Jai Vilas Mahal in Gwalior and duplex in Samudra Mahal, Mumbai. The Jai Vilas Palace, which was built by the last maharaja of Gwalior Jivajirao Scindia spans across 40 acres. The mahal has over 400 rooms and a museum wing as well.
ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्याेतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के चलते सुर्खियों में हैं. ज्योतिरादित्य की गिनती एक कद्दावर नेता के साथ-साथ राजघराने की इस पीढ़ी के वारिस के तौर पर भी होती है. क्या आपको पता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस महल में रहते हैं, वो 12 लाख वर्गफीट से भी ज्यादा बड़ा है. वो इस महल के इकलौते मालिक हैं. आइए जानें- क्या है उस महल की खासियत जहां रहता है ज्योतिरादित्य का परिवार. इस महल को महाराजाधिराज जयजीराव सिंधिया अलीजाह बहादुर ने 1874 में बनाया था. तब इसकी लागत 1 करोड़ रुपये थी. आज इस सुंदर शाही महल की कीमत बढ़कर 4000 करोड़ पहुंच चुकी है.